नए साल पर पटना में ट्रैफिक अलर्ट, 4 दिन तक लागू रहेगा स्पेशल प्लान
अगर आप भी पटना में नए साल का जश्न मनाने के लिए घर से निकलने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर राजधानी पटना के प्रमुख इलाकों, खासकर गांधी मैदान और उसके आसपास भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों की सुरक्षा और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए 1 जनवरी से 4 जनवरी तक विशेष ट्रैफिक और पार्किंग प्लान लागू किया है।

इस दौरान शहर के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही नियंत्रित रहेगी, वहीं ऑटो और ई-रिक्शा पर विशेष प्रतिबंध लगाए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक गांधी मैदान के आसपास किसी भी प्रकार के कमर्शियल वाहन, खासकर ऑटो और ई-रिक्शा का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। दानापुर से राजापुर पुल की ओर आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा को पुलिस लाइन तिराहा से ही वापस दानापुर की ओर मोड़ दिया जाएगा।
अशोक राजपथ होते हुए गायघाट से आने वाले वाहनों को डबल डेकर फ्लाईओवर के पश्चिमी छोर स्थित कारगिल चौक से ही वापस भेजा जाएगा। वहीं भट्टाचार्य चौक से एक्जीबिशन रोड के रास्ते उत्तर गांधी मैदान की ओर ऑटो रिक्शा का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। एसपी वर्मा रोड से आने वाले ऑटो स्वामी नंदन तिराहा तक ही जा सकेंगे और फिर बाटा मोड़ के रास्ते लौटना होगा।
इसके अलावा बुद्ध मार्ग, छज्जूबाग, टीएन बनर्जी पथ, कोतवाली तिराहा से पुलिस लाइन तिराहा और पुलिस लाइन गेट नंबर-1 से बैंक रोड तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। बारीपथ पर वाहन केवल मछुआ टोली से ठाकुरबाड़ी मोड़ तक ही चल सकेंगे, इसके आगे गांधी मैदान या बाकरगंज की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
अगर बेली रोड पर अत्यधिक जाम की स्थिति बनती है, तो डुमरा चौकी के पूर्व में ही ऑटो और ई-रिक्शा रोक दिए जाएंगे। ऐसे वाहनों को या तो पटना एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया जाएगा या वहीं से यू-टर्न लेना होगा। वहीं सर्कुलर रोड या कर्पूरी गोलंबर से आगे ईको पार्क की ओर निजी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, सिवाय सरकारी और आधिकारिक वाहनों के।
पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी सख्ती बरती जाएगी। पटना जंक्शन, महावीर मंदिर और गोलंबर के आसपास सड़क पर किसी भी तरह की पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। वैकल्पिक पार्किंग के तौर पर जीपीओ गोलंबर से वेस्ट आर-ब्लॉक चौराहा तक एक लेन में या मल्टी-मॉडल हब में वाहन खड़े किए जा सकेंगे। जू गेट नंबर-1, राजवंशीनगर हनुमान मंदिर और कुम्हरार पार्क के मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नए साल का जश्न मनाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें, तय रूट और पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें।
kumaridivya780